Ujjian News: सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई, कई किलो सोना-चांदी समेत लाखों बरामद, 5 गिरफ्तार, TI सस्पेंड

Pooja Khodani
Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सीएसपी पुलिस विनोद मीणा (Ujjain CSP) के नेतृत्व में विशेष टीम ने सटोरियों पर सबसे बड़ी कार्रवाई की।शुरूआती कार्रवाई में कई किलो सोना चांदी, मोबाईल, 15 लाख नकद और लाखों की सट्टा पर्चा का हिसाब मिला ह। कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वही एसपी ने जीवाजी गंज टीआई को निलंबित कर दिया है।

हाई कोर्ट ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, 2 हफ्ते में होगा बकाए का भुगतान, राज्य सरकार को दिए ये आदेश

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात सीएसपी विनोद मीणा के नेतृत्व में गीता कॉलोनी स्थित रवि सिंधी के मकान में सट्टोरियों के घर छापे मार कार्रवाई की गई है और 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। छापे में 15 लाख रुपए से अधिक नगद, 3 से 4 किलो सोने के आभूषण और 15 मोबाइल के साथ लाखों रुपए सट्टा पर्ची का हिसाब मिला ।वही मामले में उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने कार्रवाई करते हुए जीवाजी गंज टी आई गगन बादल को निलंबित किया है, हालांकि मुख्य सटोरिया फरार हो गया है।

जीवाजी गंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे सट्ट के अड्डे पर पुलिस की विशेष टीम द्वारा छापा मारने के बाद उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने थाना प्रभारी गगन बादल को निलंबित कर दिया है इस मामले में एसपी ने बताया कि जांच के बाद और पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई कर सकते हैं ।उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने आज सुबह बताया कि मिले आभूषणों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

हजारों पेंशनरों को बड़ा झटका! ये सुविधा हुई बंद, पीएम मोदी से की बड़ी मांग

दरअसल, सीएसपी विनोद कुमार मीणा की टीम को गीता कॉलोनी में रवि सिंधी द्वारा बड़े पैमाने पर सट्टा खाईवाली करने की जानकारी मिली थी। रात 11:30 बजे पुलिस टीम रवि सिंधी के गीता कॉलोनी स्थित मकान के सम्मानी हाउस पर पहुंची पुलिस टीम को यहां हाईटेक तरीके से सट्टा खाईवाली करते 5 लोग पकड़ाए और मुख्य सट्टा खाईवाल रवि सिंधी मौके से फरार हो गया। टीम ने उसके मकान से सट्टा पर्ची लिख रहे इंदर पमनानी गीता कालोनी, यश पमनानी यश लखवानी, प्रकाश श्रीवास्त निवासी काजीपुरा के साथ कैलाश को हिरासत में लिया। टीम ने 15 लाख से अधिक का केश बरामद किया है और लाखों रुपये के हिसाब की पर्ची मिली।

सीएसपी मीणा ने बड़े पैमाने पर चल रहे सट्टाघर की तलाशी शुरु की तो मकान में जमीन के अंदर तिजोरी होने की जानकारी मिली। टीम ने खुदाई कर टाइल्स हटाई और तिजोरी खोली। जिसमें सोने-चांदी के आभूषणों के साथ डायमंड की ज्वेलरी और सोने के बिस्किट बरामद हो गये। देर रात तक क्राइम टीम आभूषणों का आंकलन करती रही। इस दौरान सामने आया कि 10 सोने के बिस्किट 100 ग्राम, एक बिस्किट 1 किलो और एक टूटा बिस्किट 800 ग्राम का है। वहीं सोने के 22 कंगन, 5 कड़े, 12 चेन, 9 ब्रेसलेट, 28 अंगूठियां, 21 ग्राम सोने से जड़ी रुद्राश माला और 170 ग्राम के अन्य आभूषण है। चांदी का एक नोट, 35 सिक्के वजन 492 ग्राम से अधिक है। टीम को एक डायमंड का हार और 4 ईयर रिंग और मोबाइल मिले हैं। मौके से पकड़ाया सोना और हीरे की ज्वेलरी की कीमत करोड़ों में आंकी गई है ।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News