BJP नेता ने लिया Rahul Gandhi को आड़े हाथ, लगाया किसानों को बरगलाने का आरोप

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। कृषि बिल (Agriculture bill) को लेकर देश के अन्नदाता (Farmers) और केंद्र सरकार (Central Government) आमने-सामने हैं, जहां किसानों को विपक्षी दल (Opposition) का पूरा समर्थन (support) मिल रहा है वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार लगातार कृषि बिल के फायदे (Benefits of Agriculture Bill) किसानों को समझाने में लगी हुई है। गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर किसानों का समर्थन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली (Tractor-Trolly) निकाल कर विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है।

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Bharatiya Janata Party National President JP Nadda) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) पर किसानों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है। जेपी नड्डा ने ट्विटर के जरिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये क्या जादू हो रहा है राहुल जी? पहले आप जिस चीज़ की वकालत कर रहे थे, अब उसका ही विरोध कर रहे है। देश हित, किसान हित से आपका कुछ लेना-देना नही है।आपको सिर्फ़ राजनीति करनी है।लेकिन आपका दुर्भाग्य है कि अब आपका पाखंड नही चलेगा। देश की जनता और किसान आपका दोहरा चरित्र जान चुके है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।