बुरहानपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) के बुरहानपुर जिले (Burhanpur) में काफी समय से चोर गिरोह सक्रीय है। बताया जा रहा है कि मंगलवार के दिन ही चोर गिरोह ने एक बड़ी चोरी कर पुलिस के सर में दर्द कर दिया है। दरअसल, काफी समय से पुलिस इन चोरों को पकड़ने में लगी हुई है लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पाई। अभी एक बार फिर ये चोर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए है। क्योंकि इन चोरों ने स्टेडियम के पास मुख्य मार्ग पर स्थित दो दुकानों से 20 लाख के पान मसाले की चोरी की है।
विदिशा में एक के बाद एक हुए तीन हादसे, 3 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, आशीष बुधवानी की दुकान पर ये चोरी की गई है। चोरों ने टामी से शटर तोड़ा और दुकान से लाखों के माल की चोरी की। ये चोरी का माल चोर आटो में रख कर ले गए। ये माल करीब 20 लाख के आसपास का है। ऑटो में चोर 20 लाख का पान मसाला भर कर ले उड़े। इतना ही नहीं आशीष के पड़ोस वाली दुकान जो हरीश पंजवानी की है उसकी दुकान से भी चोरों ने 22 हजार रुपए नकद राशि चुरा ली।
इस चोरी का पता चलते ही दुकानदारों ने पुलिस में केस दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की छानबीन की। इस सीसीटीवी में चोरों की करतूत कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है 5 लोगों ने मिल कर ये चोरी की है। ये चोरी रात के करीब 2.51 बजे की गई। आधे घंटे तक माल इकठ्ठा करने के बाद चोर 3.06 बजे रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार, जिस वाहन में ये सामान रख कर ले जाया गया वो महाराष्ट्र का लग रहा है। इसकी जानकारी पुलिस के सूत्रों से मिली है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट चुकी हैं। चोर गिरोह को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।