बुरहानपुर/शेख रईस
कोरोना संकट से उबरने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं जिसको लेकर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.एम.के.गर्ग, सिविल सर्जन डॉ शकील अहमद, डॉक्टर नवलखे सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग का स्टॉफ उपस्थित रहा।
जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल में 60 बेड की ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। यह कार्य 3 दिवस में पूर्ण हो जायेगा। यह व्यवस्था कोरोना के गंभीर मरीजों के लिये मददगार साबित होगी। इससे पूर्ण यह व्यवस्था सिर्फ 10 बेड के लिये थी, जिसे बढ़ाकर 60 किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में 15 बेडो के लिये आईसीयू व्यवस्था की तैयार की जा रही है। जिला कलेक्टर द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति बढ़ाने के निर्देश दिये गये है। बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये मिल सके इसके लिए जिला अस्पताल में 20 बडे़ जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर व्यवस्थित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये गये। इसके अलावा 10 नग ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर क्रय करने के निर्देश दिये है। इससे आने वाले समय में कोविड-19 के गंभीर मरीजों का इलाज करने में सुविधा होगी। ये सभी कार्य पूर्ण होने पर जिला अस्पताल में आगामी समय मे 100 गंभीर कोविड संक्रमित मरीजो का इलाज किया जा सकेगा। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरे जतन से अपने प्रयासों को सफल बनाने में प्रयासरत है।