बुरहानपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर में कोरोना के नियमों का खुलेआम उल्लंघन करने पर तहसीलदार (Tehsildar) द्वारा 45 से ज्यादा व्यापारियों (businessmen’s) पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें ग्राम सिरपुर, तुकईधड़ और देड़तालाई के हाट बाजार के व्यापारियों पर केस दर्ज किया गया है। बतादें कि बुरहानपुर महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है, जिसके चलते हाट बाजारों के लिए निर्देश दिए गए थे।
यह भी पढ़ें…MPPSC : 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा रद्द करने की मांग, उम्मीदवारों में भारी आक्रोश
दरअसल बुरहानपुर जिले में कोरोना के एक्टिव केस 150 से ज्यादा है। जिसके चलते बुरहानपुर कलेक्टर (Burhanpur Collector) ने हाट बाजारों को लेकर पहले ही आदेश दिए थे कि हाट बाजार शासकीय भूमि और खुले मैदानों में ही लगेंगे। लेकिन व्यापारियों द्वारा निर्देशों का सरेआम उल्लंघन करते हुए सड़कों पर ही हाट बाजार लगाए गए और व्यापार किया जाता रहा। जिसके बाद तहसीलदार संजय वाघमारे ने कलेक्टर प्रवीण सिंह और एसपी राहुल कुमार के निर्देश पर 3 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। जिसके बाद निर्देशों का उल्लंघन करने के मद्देनजर 45 कारोबारियों पर खकनार थाने में पर केस दर्ज कराया गया।
ग्राम सिरपुर में करीब 15 व्यापारियों पर प्रकरण दर्ज किया गया। जिसमें संदीप उमरदा, योगेश भोई फोपनार, विकास पाटिल उमरदा, रामदास राठौर आंजनबलड़ी, , प्रदीप पिता प्रकाश सिरपुर, वामन पिता रूपचंद बुरहानपुर, जितेंद्र पिता संजु बंभाड़ा, विमलबाई ढाबा खकनार, राजु पिता रामदास बलवाडा, किशोर पिता धनसिंह बलवाडा, शेख जमीर बुरहानपुर, आदिल अहमद सारोला, शेख इब्राहिम डोईफोड़िया, भगवान पिता राजाराम शाहपुर, आनंद पिता सुभाष बहादरपुर का नाम शामिल हैं।
वही ग्राम देड़तलाई में 10 व्यापारियों पर प्रकरण दर्ज किया गया। जिसमें राकेश घाटे, अनिल घाटे, आसु धारणी, बुरहानपुर से नवीन, कारखेड़ा से विश्वनाथ राठौर और किशोर राठौर, राजु राठौर, मनोज मालवी, रूपेश पिता अशोक, गोटु देशमुख शामिल है।
वही ग्राम तुकईधड़ के 17 व्यापारियों खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। जिसमें शेख इकबाल धारणी, असलम आकोट, सुनील कुमार ,नितिन सोनी, राजेश सोनी, कैलाश कांतिलाल, प्रहलाद वर्मा, राम सोनी, अनिल, कलमखार से वीरेंद्र, लोकेश आनंदलाल, जाकिर शेख वजीर, विनोद महाजन सलीम अब्दुल, डोईफोडिया के जाकिर इब्राहिम, साकिर भाई, दाऊइ भाई के नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें… Barwaha News : पुलिस ने जुआ खेलते हुए 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार