मां ने डांटा तो पुलिस से शिकायत करने पहुंच गया दो साल का सद्दाम, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -
burahanpur

बुरहानपुर,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (burhanpur news) जिले से एक रोचक मामला सामने आया है बता दें कि खकनार थाना क्षेत्र के देड़तलाई गांव का है जहाँ दो वर्षीय सद्दाम अपनी मां की डांट से नाराज होकर घर के पास स्थित देड़तलाई पुलिस चौकी पहुंच गया। और कहा कि अम्मी को जेल में डाल दो। वो मुझे मारती हैं।

यह भी पढ़े…Video : जब आग के बीच घिर गए दूल्हा-दुल्हन, सबसे बेखबर एक दूसरे में खोए करते रहे डांस

बता दें कि यहां पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रियंका नायक से सद्दाम ने कहा कि मां उसकी चाकलेट चुरा लेती है और चांटा भी मारती है। मासूम की शिकायत सुनकर सब इंस्पेक्टर ही मुस्कुराए बिना नहीं रह सकी। बच्चे की नाराजगी कम करने के लिए उन्होंने एक कागज पर उसकी शिकायत लिख ली। जिसके बाद सद्दाम माना। और बच्चे का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े…शिवपुरी : फॉरेस्ट टीम पर हमला करने वालों पर की बड़ी कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला

सब इंस्पेक्टर प्रियंका नायक का कहना है कि बच्चे की बात शिकायत सुनकर मैं और थाने का पूरा स्टाफ हंसने लगा। फिर उसके अनुसार उसकी शिकायत लिख ली है। तब जाकर वह कहीं उसने माना, फिर उसको समझा-बुझाकर घर भेजा गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News