एसपी-कलेक्टर ने ताली बजाकर किया ‘कोरोना योद्धाओं’ का उत्साहवर्धन

बुरहानपुर।शेख रईस| (Burhanpue) जिले में कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को लेकर कार्य किया जा रहा है। वहीं आयुर्वेदिक कॉलेज में कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर अत्याधुनिक सेवाओं से युक्त 24 घंटे में तैयार किया कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। आज इस कोविड केयर सेंटर में जिला अस्पताल से कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को शिफ्ट किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक बी.एस.बिरदे ने कोविड केयर सेंटर में महामारी से लड़ रहे योद्धा, सेवा में लगे डॉक्टर्स एवं स्टॉफ का तालियों के साथ सम्मान स्वरूप उत्साहवर्धन किया।

बेहतर सेवाओं से युक्त निर्मित कोविड केयर सेंटर जो 100 बेडो का है। जिसमें व्यक्ति को घर जैसा माहौल बनाये रखने हेतु मनोरंजन के लिए टीवी, पोष्टिक नाश्ता, बेहतर से बेहतर भोजन मिले इसके लिए डायटिशियन की ड्यूटी, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, कूलर की व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपूर्ण व्यवस्था की गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News