हाईटेक यूपीएल स्प्रे मशीन से 48 घंटे में 48 वार्ड सेनेटाइज करने की मुहिम

बुरहानपुर/शेख रईस

बुरहानपुर में कोरोना को हराने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। शनिवार को शहर में 48 घंटे में 48 वार्डाे में सेनिटाइजर छिड़काव के महाअभियान की शुरूआत की गई। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह, निगम आयुक्त बी.डी.भूमरकर ने शनिवारा चौराहा पर संसाधनों से लैस कोरोना योद्धाओ के दल को रवाना किया।

इस दौरान तालियां बजाकर कलेक्टर व निगमायुक्त ने सफाई मित्रों सहित मीडियाकर्मियों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि शहर को तीन हिस्सों में बांटा गया है। चौड़े मार्गाें पर यूपीएल सेनिटाइजर स्प्रे मशीन से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव होगा। अन्य वाहनों से वार्डाें में, तो वहीं सकरी गलियों में बाईक के माध्यम से सफाई मित्र सेनिटाइजर का कार्य करेंगे। यह आधुनिक यूपीएल सेनेटाईजर स्प्रे मशीन है जिससे पूरे शहर को सेनिटाइज करने के कार्य को गति मिलेगी। इस दौरान एसडीएम काशीराम बड़ोले, सहायक आयुक्त सलीम खान सहित नगर निगम का सफाई अमला एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News