दबंगई: दलित दूल्हे को मंदिर में जाने से रोका, गेट पर जड़ा ताला

Published on -

बुरहानपुर। शेख रईस| मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बिरोदा ग्राम में दबंगों ने दलित वर्ग के दूल्हे को मंदिर में प्रवेश से रोक दिया, मंदिर में दबंगों ने ताला लगाया दिया| करीब 2 घंटे तक दूल्हा और बाराती मंदिर के बाहर इन्तजार करते रहे| जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद चौकीदार ने ताला खोला और दूल्हे ने मंदिर में प्रवेश किया| लेकिन तब तक शादी का मुहूर्त टल गया| एसडीएम के आदेश के बाद लालबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची, एसडीएम काशीराम बडोले ने थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया को निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं| 

आजादी के 72 साल बाद भी लोगों की मानसिकता में अभी भी परिवर्तन नहीं आया है आज भी छुआछूत जैसी कुरुतियां समाज में जहर घोलने का काम कर रही है| ऐसा ही एक मामला ग्राम बिरोदा में देखने को मिला जहां एक दलित वर्ग के दूल्हे को दबंगों ने मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया, और मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया| करीब 2 घंटे तक दलित वर्ग के दूल्हा व उनके परिजन मंदिर के बाहर खड़े रहे मामले की शिकायत जिला कलेक्टर को करने के बाद मंदिर का ताला खोला गया| 

घटना से पूरे ग्राम में विरोध लहर दबंगों के खिलाफ फैल गई | लालबाग थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्तिथि को संभाला, वही एसडीएम काशीराम बडोले ने लालबाग थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए।   


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News