बुरहानपुर। शेख रईस।
बुरहानपुर भोपाल में मीडिया की सुर्खिया बटोरने के बाद बुरहानपुर आए कांग्रेस से बगावत करके निर्दलीय विधायक बने ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मीडिया में यह बयान दिया कि पूर्व सांसद व पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव चुनाव हारने के बाद बुरहानपुर में सक्रीय नहीं रहे उन्होने अरूण यादव को बाहरी उम्मीदवार बताते हुए कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं देने की मांग करते हुए इस सीट से अपनी पत्नी जयश्री ठाकुर के लिए टिकट की मांग तेज कर दी है ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने कहा अरूण यादव बुरहानपुर खंडवा में आते ही नहीं है अगर कोई उनका पता बता दें तो वह उन्हें 1000 रूपए का ईनाम देंगे।
इस बयान के बाद इंदौर आए मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से इस बारे में प्रतिक्रिया ली गई तो दिग्विजय सिंह ने कहा शेरा भाई मेरे अच्छे मित्र है और काफी जागरूक है अरूण यादव का पता बताने वाले को 1000 रूपए के दिए बयान के बारे में मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ जी चर्चा करेंगे।