बुरहानपुर, शेख रईस। कोरोना माहमारी में प्रदेश भर में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुरहानपुर में भी कोरोना की रफ्तार ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा ही पैर पसार रही है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन लगातर नजर बनाए हुए है। वहीं जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे है। इसी दौरान बुरहानपुर की पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने मंगलवार को जिला अस्पताल में 5 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनें सौंपी।
इन आक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन के आने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। मशीनों से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को आक्सीजन प्राप्त हो सकेगी। वर्तमान में देश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण के बीच जिला अस्पताल भी ऑक्सीजन एवं इंजेक्शन की कमी एवं कोविड वार्ड में बेड की कमी से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कलेक्टर प्रवीण सिंह को पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला,जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटिल, गजानन महाजन, मुकेश शाह, वीरेंद्र तिवारी, पार्षद गण सँभाजीराव सगरे, रुर्देश्वर एंडोले, किशोर कामठे ,सदु गुप्ता आदि के माध्यम से सौपी। जिला अस्पताल को कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदान किए। इस मौके पर उन्होने कहा कि वर्तमान में देश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि इस बीमारी का हम सभी एक-दूसरे की मदद करें जिससे जल्द हम इस बीमारी पर जीत दर्ज हासिल कर सकें।