बुरहानपुर, शेख रईस। मध्यप्रदेश में जारी नगरीय निकाय चुनावों के बाद अब नगर परिषद, निगम अध्यक्ष को लेकर जारी घमसान में आज बुरहानपुर जिले में भी नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा परिषद एवं निगम अध्यक्ष को चुना गया।
बुरहानपुर में शाहपुर नगर परिषद में जहां भाजपा की साधना वीरेंद्र तिवारी ने 10 वोट प्राप्त कर विजय हुई वही बुरहानपुर में काफी दिनों से चल रही उठापटक के बाद आज हुए निगम अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर करते हुए जीत दर्ज कर सबको चौका दिया।
यह भी पढ़ें… बागली में दिखा भाजपा का अंतर्कलह, विधायक ने समर्थकों के साथ लगाए पूर्व मंत्री के विरोध में नारे, वीडियो हुआ वायरल
बुरहानपुर निगम अध्यक्ष के लिए जहा कल से ही दोनों दलों ने कमर कस ली थी लेकिन आज दोनों दलों के अध्यक्ष अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे थे। बुरहानपुर में हुए निगम चुनाव में जहां कांग्रेस के पास 15 पार्षद जीते तो भाजपा के 19 चुनाव जीते थे वही 13 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीत कर पार्षद बने वही एमआईएम ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने जहां निर्दलीयों को एक साथ मिलाकर चुनाव लड़ा ओर अनिता अमर यादव विजय निर्वाचित घोषित हुए।