Burhanpur News : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ वन विभाग की टीम ने उतावली नदी क्षेत्र से 35 क्विंटल सागौन की लकड़ी जब्त की है। जिसकी बाजार कीमत करीब 50 हजार रूपए बताई जा रही है
क्या है पूरा मामला
बता दें कि वन विभाग अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उतावली नदी के पास एक गोदाम में सागौन की लकड़ी छिपाकर रखी गई है तब मौके पर अमले को भेजा गया। जांच की गई तो गोदाम से अवैध तरीके से स्टोर की गई सागौन की लकड़ी मिली। जब इन लकड़ियों का वजन कराया तो करीब 35 क्विंटल निकली। बाजार मूल्य करीब 50 हजार रूपए हैं।
वन चौकी प्रभारी लालबाग, वन परिक्षेत्र बुरहानपुर और अन्य अमले ने मौके से सागौन की लकड़ी बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बुरहानपुर से शेख रईस की रिपोर्ट