बुरहानपुर: कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक, निकाला पैदल मार्च

बुरहानपुर, शेख रईस। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीमावर्ती बुरहानपुर (Burhanpur) जिला महारष्ट्र की बॉर्डर से सटा हुआ है कोरोना संक्रमण (Corona infection) की दूसरी लहर में जहां देश भर के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी लागतार मामले बढ़ते ही जा रहे है ऐसे में प्रदेश से लगी सभी सीमाओं को सील किया गया है साथ ही सख्ती भी बढ़ा दी गई है। वही कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) का उल्लंघन करने वालों को भी अलग तरह से सबक सिखाया।

यह भी पढ़ें… लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, 4 आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले बुरहानपुर में जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस द्वारा कोरोना कि रोकथाम करने के लिए समय-समय पर जरूरी कदम उठाए जा रहे है। जहां पुलिस कप्तान ने निर्देश पर बेवजह घूमने वाले को स्टेडियम ग्राउंड में योग कराया जा रहा था, वही आज फिर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही करते हुए कोरोना कर्फ़्यू का उल्लंघन करने वालो को थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च कोतवाली से होते हुए गांधी चौक से वापस कोतवाली थाने पहुंचा, जिसकी अगुवाई ट्रैफिक सूबेदार हेमंत पाटिल ने की साथ ही सूबेदार हेमंत पाटिल द्वारा लोगो से कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने की अपील भी की गई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur