मध्य प्रदेश को शिवराज ने बीमारू से जुझारू राज्य बनाया: राजनाथ सिंह

Published on -
rajnath-singh-election-campaign-in-burhanpur

बुरहानपुर।शेख रईस|  मध्य प्रदेश में मतदाना की तारिख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे राजनीती का पारा भी उछाल मार रहा है और चुनाव प्रचार तेज हो गया है|आज मध्यप्रदेश दौरे के दौरान पहली बार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आये गृह मंत्री ने सबसे पहली सभा बुरहानपुर में स्थानीय कमल चौराहे पर ली। भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस के समर्थन में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति टीवी कार्यक्रम केबीसी जैसी है, कौन बनेगा मुख्यमंत्री, हर कोई अपनी अपनी जगह से खड़ा है| कोई गुना से कोई छिंदवाड़ा से ताल ठोक रहा है। 

गृहमंत्री सिंह ने कहा कि 2003 में मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 15 हज़ार रु थी आज प्रति व्यक्ति आय 80 हज़ार रु है | शिवराज सिंह ने यहां शासक की तरह नही सेवक की तरह कार्य किये है। भाजपा की शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से जुझारू राज्य के तौर पर देश भर में पहचान दिलाई है। भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस ने कहा कि हमने हर क्षेत्र में विकास कार्य किये | 4 हज़ार करोड़ से ज्यादा के कार्य किया गए है | उन्होंने गृह मंत्री  का आभार मानते हुए कहा कि आपने कृषि मंत्री रहते बहुत सहयोग दिया आगे भी क्षेत्र के विकास में आपका सहयोग मिलता रहे। गृहमंत्री ने क्षेत्र की जनता से पुनः भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस एवं सांसद चुनाव नंद कुमार सिंह चौहान को जिताने का आह्वान किया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News