लोकायुक्त का शिकंजा, एसडीएम का रीडर रिश्वत लेते रंगेहाथों धराया

Published on -
sdm-reader-arrest-taken-bribe-in-burhanpur-by-indore-lokayukt-

बुरहानपुर| शेख रईस| इंदौर लोकायुक्त टीम ने नेपानगर एसडीएम के रीडर को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।  क्षेत्र में रोड निर्माण के दौरान पेड कटाई की नीलामी के एवज में आरोपी रीडर शिकायतकर्ता से रिश्वत मांग रहा था, जिसकी शिकायत लोकायुक्त को की गई थी|  लोकायुक्त इंदौर की टीम ने आज जाल बिछा कर एसडीएम के रीडर को रंगेहाथों पकड़ लिया| 

जानकारी की मुताबिक इंदौर लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को नेपानगर एसडीएम के रीडर मोहन नीलकंड को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरदबोचा|  क्षेत्र में रोड निर्माण के दौरान पेड कटाई की नीलामी के एवज में आरोपी मोहन नीलकंठ ने शिकायतकर्ता संजय गाढे से 50  हजार की मांग की | परेशान शिकायतकर्ता 13 हजार रूपए दे चुका था फिर भी परेशान करने पर आखिरकार तंग आकर शिकयतकर्ता ने इंदौर लोकायुक्त को शिकायत की| 

लोकायुक्त में शिकायत के बाद आज आरोपी को ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पकड़ने में लोकायुक्त टीम के उप अधीक्षक प्रवीण सिंह बघेल, निरीक्षक राहुल गजभिये, सुनील उईके, आरक्षक विजय शेलार, पवन पटोरिया, आशीष नायडू व चालक शेरसिंह की भूमिका रही।

लोकायुक्त का शिकंजा, एसडीएम का रीडर रिश्वत लेते रंगेहाथों धराया


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News