शौर्य दिवस पर निकाली विशाल रैली-वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

Published on -
shaury-diwas-par-vishal-yatra

बुरहानपुर।

महाराष्ट्र के भीमा कोरे की 201वे शौर्य दिवस पर एक विशाल रैली का आयोजन भीम आर्मी सेना द्वारा किया  रैली बुरहानपुर के ग्राम लोनी म��ं 1 जनवरी को सुबह सर्व प्रथम राष्ट्रीय गान कर बुद्ध वंदना की गई। 

समाजजनों द्वारा निकली गई रैली 

लोनी, बहादरपुर,शनवारा, इक़बाल चौक,गांधी चौक, फवारा चौक, पांडुमल चौराहा राजपुरा होते हुए डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर प्रतिमा पर सम्पन्न हुई रैली का जगह स्वागत किया जिसमे प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक संघर्ष समिति के ऐड. उबेद शेख के नेतृत्व में हनीफ शेख,सैय्यद मुश्ताक हुसैन सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने रैली पर पुष्प वर्ष कर स्वागत किया।

बुरहानपुर में करीब 5 किलोमीटर लंबी बाईक रैली निकाली गई रैली का समापन शहर के अंबेडकर चौराहा पर किया गया भीम आर्मी सेना प्रदेश अध्यक्ष दत्तू मेढे ने बताया कि भीम आर्मी सेना द्वारा वरिष्ठजनों का सम्मान किया इस रैली का उद्देशय समाज में शिक्षा व एकता के प्रति जागरूक करना है एकता तभी ही होगी जब समाज शिक्षित होगा यही ही संदेश नई पीढी को दिया गया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News