बुरहानपुर,शेख रईस। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) में मुस्लिम धर्म के पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैव वसल्लम की यौमे पैदाईश के मौके पर जिलेभर में जश्न का माहौल रहा।
नदी किनारे अदा हुई विशेष नमाज
बुरहानपुर में वर्षों पुरानी परंपरा के तहत हजरत शाह की दरगाह के उर्स के मौके पर हर साल मिलादुन्नबी पर्व पर मगरिब की नमाज अदा की जाती है इसी कड़ी में आज भी मगरिब की नमाज शाही इमाम इकराम उल्ला बुखारी साहब ने अदा कराई जहा हजारों लोगों के उनकी इमामत में अदा की। इसके बाद इमाम साहब द्वारा सामूहिक रूप से देश प्रदेश में अमन सुकून की दुआ की गई।
इस मुबारक दिन पर बुरहानपुर में भी भव्य जुलूस निकाला गया कोरोना काल मे करीब दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण मिलादुन्नबी का पर्व सिमित तौर पर मनाया जा रहा था, लेकिन इस बाद जबरदस्त भीड़ उमड़ी सरकार की आमद मरहबा के नारे गूंजे जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में समाजजनों की खासी भीड़ रही।
मुस्लिम समाजजन हाथों में झंडे लिए नाअत और दुरूद शरीफ पढ़ते हुए चले रहे थे इस दौरान आजादी के अमृत महोत्सव की झलक भी देखने को मिली जुलूस में युवकों ने तिरंगा लहराया। जगह-जगह जुलूस का स्वागत भी किया गया। जुलूस में शनवार मस्जिद के इमाम कलीम अशरफी, अहमद अशरफ अशरफी, सैयद सागर, रफीक हाफीज साहब सहित अन्य मौजूद थे।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर अलग अलग मोहल्लों से लोग जामिया अशरफिया मदरसे के पास जमा हुए। शहर के प्रमुख चौराहे से होते हुए जुलूस निकला। नबी ए पाक के जन्मदिन के अवसर पर मुस्लिम समाज भव्य जुलूस निकालता है। जुलूस का सभी समाजजन ने स्वागत किया। इकबाल चौक, गांधी चौक, शनवारा, जयस्तंभ आदि क्षेत्रों से होते हुए जुलूस मंडी क्षेत्र में हिन्दुस्तानी मस्जिद के पास आकर समाप्त हुआ।