कॉलोनी के रास्ते को लेकर भारी विवाद, महिलाओं ने SDM की गाड़ी रोकी

Published on -
tension-arise-due-to-way-of-colony-women-stop-sdm-car

बुरहानपुर। शेख रईस।

बुरहानपुर के गणपति नाका थाना क्षेत्र की गोकुलधाम कॉलोनी की रहवासी महिलाओं ने बुरहानपुर एसडीएम प्रगति वर्मा व तहसीलदार पीएन परमार को उनके सरकारी वाहन में करीब डेढ घंटे तक अघोषित रूप से बंधक बना कर रखा, दरअसल कॉलोनी के आम रास्ते पर निर्माणाधीन कान्वेट स्कूल संचालक ने रास्ता बंद करके बाउंड्री वॉल खडी कर दी जिससे कॉलोनी में सब्जी दूध एलपीजी गैस हॉकरों 3 किलोमीटर फेरा खाकर आने से मना कर दिया जिसकी शिकायत रहवासियों ने कलेक्टर से की थी कलेक्टर के निर्देश पर पहुंचे एसडीएम तहसीलदार जब बिना कार्यवाही करें लौट रहे थे तब महिलाओं ने यह कदम उठाया सूचना मिलने पर बुरहानपुर के निर्देलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह भी पहुंचे उन्होने भी अधिकारियों से समस्या का समाधान निकालने का आग्रह किया।

40 डिग्री के पार तापमान की चिलचिलाती धूप में बुरहानपुर की महिला अफसर एसडीएम प्रगति वर्मा का वाहन रोके यह महिलाए बुरहानपुर के गोकुलधाम कॉलोनी की है दरअसल कॉलोनी में आवाजाही का जो आम रास्ता था उसे समीप ही बन रही कान्वेंट स्कूल के संचालक ने बंद करके यहां बाउंड्री वाल खडी कर दी इससे अब कॉलोनी के रहवासियों को बाजार जाने आने के लिए 3 किलोमीटर का फेरा लगाना पड रहा है और तो और दूध, फल सब्जी अखबार और एलपीजी गैस लेकर आने वाले हॉकरों ने कॉलोनी का रास्ता बंद होने पर 3 किलोमीटर फेरा लगाकर कॉलोनी में आने से इंकार कर दिया  है जिससे रहवासियों की परेशानी बढ गई है समस्या को लेकर रहवासियों ने कलेकटर को शिकायत की थी कलेक्टर ने मौके पर एसडीएम प्रगति वर्मा और तहसीलदार पीएन परमार को भेजा लेकिन जब दोनों अफसरों ने पाया कि बंद किया गया रास्ता सरकारी रिकॉर्ड में निजी भूमि दर्ज है लिहाजा बिना कोई कार्यवाही करें दोनों अफसर चलते बने यह नजारा देख गुस्साई रहवासी महिलाओं ने अफसरों के वाहन के आगे खडे होकर विरोध जताया और करीब डेढ घंटे तक दोनों अफसरों को अघोषित रूप से वाहन में बंधक बनाए रखा विरोध प्रदर्शन के दौरान एक महिला गश खाकर गिर गई सूचना मिलने पर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह भी पहुंचे उन्होने भी अफसरों से समस्या का समाधान करने का  अनुरोध किया बाद में पुलिस की समझाईश के बाद मामला शांत हुआ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News