बुरहानपुर। शेख रईस| विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है| भाजपा नेता नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर राष्ट्रीय स्तर अभियान कार्यक्रम संचालित कर रही है| मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम के तहत बीजेपी नेताओं के घरों पर पहुंचकर कार्यकर्ता बीजेपी का झंडा लगा रहे है | लेकिन विधानसभा चुनाव में मिली हार का दर्द भी झलक रहा है|
बुरहानपुर सीट से बीजेपी की कद्दावर नेत्री पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस को मिली करारी हार से उनके समर्थक अभी तक उबर नहीं पा रहे है| समर्थकों का मानना है बीजेपी के बागियों या गद्दारों के ही कारण ना केवल बुरहानपुर में बल्कि प्रदेश में बीजेपी को हार का मुंह देखना पडा है | जिसका हिसाब चुकता नहीं होने यानी पार्टी में बागियों की पहचान की जाकर उनपर कार्यवाही नहीं होने पर जब जब बीजेपी के कार्यक्रम बैठकें हो रही है उस में यह मुद्दा अलग अलग ढंग से उठ रहा है।
बुधवार को बुरहानपुर में मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम के तहत बीजेपी नेता और नगर निगम स्पीकर मनोज तारवाला ने अपने घर के बाहर अनूठा पोस्टर चस्पा किया है| जिसमे लिखा है “मोदी को प्रधानमंत्री अवश्य बनाये, पार्टी के बागी मेरे घर नही आये” ज्ञात हो कि बुरहानपुर जिले की दोनों विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था| जहां बुरहानपुर सीट से पूर्व केबिनेट मंत्री- भाजपा की क़द्दावर नेत्री अर्चना चिटनीस की हार हुई| जिसके पीछे समर्थकों ने भितरघात को बड़ा कारण बताया है| हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी ऐसे नेताओं पर कार्रवाई नहीं कर सकी| जिसको लेकर सवाल भी उठ रहे हैं और लोकसभा चुनाव में अब ऐसे बागी और भितरघातियों से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है|