प्रशासन ने 12 करोड़ की शासकीय जमीन कराई अतिक्रमण से मुक्त, 7 के खिलाफ मामला

छतरपुर, संजय अवस्थी। शहर से सटे सौंरा रोड के समीप मौजूद लगभग 6 एकड़ सरकारी जमीन पर अपना कब्जा बताकर प्लाटिंग करने वाले 7 लोगों के खिलाफ ओरछा रोड थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में थाना प्रभारी माधवी अग्रिहोत्री ने बताया कि आरोपी पुष्पेन्द्र द्विवेदी, राजेन्द्र द्विवेदी, प्रभु द्विवेदी, ब्रजकिशोर द्विवेदी, रामचरण कुशवाहा, सुमित नायक, मोहम्मद अली और शमीम मोहम्मद के विरूद्ध धारा 447, 448 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध सौंरा पटवारी रामअवतार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि गुरूवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर तहसीलदार संजय शर्मा एवं प्रशासनिक अमले ने सौंरा रोड की इस सरकारी जमीन पर बने पक्के मकानें को जेसीबी से तोड़ा गया था। साथ ही यहां रह रहे गरीबों को नोटिस जारी किए थे। इस सरकारी जमीन की कीमत लगभग 12 करोड़ रूपए है जिसे आरोपी अपना बताकर प्लाटिंग कर रहे थे। इस कार्यवाही के बाद शहर के भू माफियाओं में हड़कंप है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।