छतरपुर, संजय अवस्थी। जिले के चंदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति (BJP MLA Rajesh Prajapati) कलेक्टर के निवास के सामने धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ कई समर्थक भी हैं। उनका आरोप है कि कलेक्टर उनकी उपेक्षा कर रहे हैं।
चंदला से बीजेपी के विधायक राजेश प्रजापति कलेक्टर से नाराज है। उनका कहना है कि कलेक्टर अधिकारियों से तो मिलते हैं लेकिन बीजेपी के नेता या खुद विधायक जी बात करने की कोशिश करते हैं तो वह उन्हें दरकिनार कर देते हैं। विधायक का कहना है कि वह लवकुश नगर से कलेक्टर से मिलने आए थे लेकिन कलेक्टर ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया और जब गाड़ी से निकल कर आए तो बोले कि अभी इंतजार कीजिए मैं लौटकर आता हूं लेकिन उसके बाद भी नहीं मिले। हालांकि मीडिया के इकट्ठा होने के बाद विधायकजी को कलेक्टर बंगले के भीतर आने के लिए कहने लगे लेकिन विधायक ने कह दिया कि उनका भी प्रोटोकॉल है कलेक्टर को उनसे मिलने आना चाहिए। विधायक ने कहा कि वह क्षेत्र की समस्याएं बताने के लिए कलेक्टर को आए थे लेकिन कलेक्टर है कि सुनते ही नहीं है। विधायक जी ने खुद को दलित भी बता दिया।