छतरपुर में बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, रेस्क्यू अभियान शुरू

Amit Sengar
Published on -

छतरपुर,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में 5 साल का बच्चा खुले बोरवेल (Borewell) में गिर गया है, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दे दी है, यह घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा और पठापुर के बीच की बताई जा रही है।

यह भी पढ़े…Vastu tips : घर की उत्तर दिशा में छिपा होता है सुख समृद्धि का राज

आपको बता दें कि छतरपुर के ओरछा राेड थानांतर्गत नारायणपुरा गांव में 5 साल का मासूम बाेरवेल में गिर गया। इस बच्चे का नाम दीपेंद्र यादव पुत्र अखिलेश यादव है, यह घटना उस समय हुई जब वह खेत में खेल रहा था, इस दौरान खेलते-खेलते वह खुले पड़े बोरवेल में जा गिरा, इसकी खबर लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए, और जब लाेगाें ने खाेजबीन शुरू की ताे बाेरवेल से बच्चे की दबी हुई आवाज सुनाई दी। इसके बाद तत्काल घटना की जानकारी जिला प्रशासन एवं पुलिस काे दी गई। माैके पर पहुंचकर रेसक्यू टीम ने बच्चे काे निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। हालांकि बारिश ने रेसक्यू टीम की परेशानी काे बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़े…Funny Video : शादी में होने लगी बारिश, खाना खा रहे मेहमानों ने अपनाया ये अनोखा आइडिया

छतरपुर जिले में मासूम दीपेंद्र यादव के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है।बेटे दीपेंद्र को सकुशल बाहर निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया है। मुझे विश्वास है कि हम दीपेंद्र को शीघ्र सकुशल बाहर निकाल लेंगे। हम सभी मिलकर प्रार्थना करें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News