Chhatarpur : पुलिस का मानवीय चेहरा, पिता की मौत के बाद बेटी मान युवती की करवाई शादी

छतरपुर, संजय अवस्थी। छतरपुर (Chhatarpur) पुलिस ने एमपी पुलिस के स्लोगन देशभक्ति जनसेवा को सच कर दिखाया है। बतादें कि छतरपुर पुलिस ने एक पिता की तरह फर्ज निभा कर एक युवती की शादी करा दी है। और शादी में पिता की तरह ही शादी की तैयारियो सहित शादी में रस्में निभाई है। यह किया है थाना प्रभारी राजकुमार लटोरिया ने। जहां एक पिता की तरह ही कर्तव्य निभाया है, जिससे शादी समारोह में सामान सहित सारी व्यवस्थाएं उन्हीं के द्वारा की गई और यहां तक कि सारी रस्मे भी उन्होंने एक पिता की तरह ही निभाई हैं।

यह भी पढ़ें…मनी लॉन्ड्रिंग केस में डिनो मोरिया और अहमद पटेल के दामाद की संपत्ति जब्त, ED की कार्रवाई

पिता बन करवाई शादी
पूरा मामला बंसिया थाना क्षेत्र के मन्नी के पुरवा गांव का है। यहां के रहने वाले रजवा केवट की पत्थर में दबने से मौत हो गई थी और उसी समय उसकी बेटी गोलू केवट की शादी थी। लेकिन पिता की मौत के बाद गरीब परिवार शादी नहीं कर सका। उसी बीच पत्थर से दबने में हुई मौत के मामले के बयान लेने के लिए जब बंसीया थाना प्रभारी राजकुमार लटोरिया अपने पुलिसकर्मियों के साथ मृतक के घर पहुंचे। जहां उन्हें मालूम चला कि पिता की मौत के बाद उनकी बच्ची गोलू केवट की शादी नहीं हो पा रही है, तो वह शादी के लिए आगे आए और उन्होंने 1 जुलाई को शादी करवा कर अपनी बेटी की तरह ही उसको विदा किया। बतादें कि एक पिता की तरह ही शादी में थाना प्रभारी ने सारी रस्मे निभाई और सामान से लेकर बारातियों के खाने-पीने तक की व्यवस्था छतरपुर पुलिस द्वारा की गई।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur