गोपाल भार्गव का कांग्रेस विधायक पर हमला, जिनके पास स्कूटर नहीं था वो आज 3 करोड़ की कार में घुमते हैं

छतरपुर, संजय अवस्थी| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chauhan) की सभा के दौरान मप्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव (Gopal BHargav) ने छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी (Alok Chaturvedi) पर बड़ा हमला बोला| उन्होंने कहा कि छतरपुर के एक कांग्रेस विधायक ने खदानों और भूमियों के कारोबार से करोड़ों रूपए का भ्रष्टाचार किया है जिनके पास कभी स्कूटर नहीं हुआ करता था वे तीन करोड़ रूपए की कार में घूम रहे हैं। यह तो ऊपरी भ्रष्टाचार है सोचिये गहराई में कितना भ्रष्टाचार होगा। उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा कि आचार संहिता के बाद कालाधन कमाने वालों के खिलाफ सरकार कार्यवाही करेगी।

बीजेपी प्रत्याशी बोले, विधायक बना तो क्षेत्र में चल रहे पज्जन चतुर्वेदी के अवैध कारोबार को बंद करा दूंगा
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्र लोधी ने भी धमकी भरे अंदाज में कहा कि मैं कांग्रेस में 15 महीने रहकर यह देखकर आया हूं कि आलोक चतुर्वेदी के कितने कारोबार चल रहे हैं। उन्होने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में भी उन्होंने पंछी खदान पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाना उनकी बौखलाहट है। क्योंकि वे जानते हैं कि मैं दोबारा विधायक बना तो इनके काले कारनामे उजागर कर दूंगा। प्रद्युम्र ने कहा कि हम इनके सभी काले रोजगार बंद करा देंगे। पज्जन का पलटवार, कहा कई गाडिय़ां लेने की हैसियत है सरकार को टैक्स देता हूं


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News