जब वैक्सीन देखकर युवती चढ़ी पेड़ पर

Published on -

छतरपुर, संजय अवस्थी।  जिले के बडामलेहरा के मनकारी गांव मे अजीबोगरीब मामला सामने आया है ,जहां 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाने गई मोबाइल टीम को देखकर 18 वर्षीय युवती रीना पेड़ पर चढ़ गई और कोरोना वैक्सीन लगवाने से मना करने लगी। टीम के सदस्य लगातार रीना को समझाने में जुटे रहे  ,मगर रीना टस से मस नहीं हुई और उसने वैक्सीन लगवाने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़े.. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी कोरोना संक्रमित

लेकिन मोबाइल टीम की स्वास्थ्य कर्मी रीना को वैक्सीन लगवाने की समझाइश देते रहे नर्स हाथ में वैक्सीन की सिरिंज लिए नीचे मान मनौव्वल करती रही ,स्वास्थ्य टीम और परिजनों की समझाइश के बाद आखिरकार वह.पेड से उतरी और तब कहीं जाकर युवती को कोरोना की वैक्सीन लग सकी, युवती का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News