Chhindwara News: कुछ पहले BJP में शामिल हुये छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने फिर जताई कमलनाथ में प्रतिबद्धता, पढ़ें क्या बोले अहाके

Lok Sabha Elections 2024 : ऊंट किस करवट बैठेगा यह कह पाना उतना ही मुश्किल है जितना यह बता पाना कि राजनीति में कौन किसके साथ है और किसके साथ नहीं!

Saumya Srivastava
Published on -

Lok Sabha Elections 2024 : अभी हाल ही में मध्य प्रदेश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट छिंदवाड़ा में कांग्रेस छोड़ो भाजपा से साथ जोड़ो का आलम कुछ इस कदर था कि ऐसा लग रहा था कि कमलनाथ के 45 साल की सत्ता का अंत निश्चित है। कमलेश शाह, विक्रम अहाके जैसे कमलनाथ के करीबी एक-एक करके उनका साथ छोड़ कर जा रहे थे।

इसको लेकर भाजपा भी कमलनाथ पर कई बार हमलावर हुई। भाजपा का साथ थामने वालों का ससम्मान स्वागत किया गया। ऐसा ही सम्मान पाने वाले एक नेता थे छिंदवाड़ा के वर्तमान महापौर विक्रम अहाके। प्रदेश अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी ने दोनों बाहें खोलकर विक्रम का स्वागत किया।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava