सीएम पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, बीजेपी करेगी शिकायत

Published on -

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। नियमों के मुताबिक कोई भी राजनीतिक दल किसी भी धार्मिक सभा में पार्टी का प्रचार नहीं कर सकता है। अगर ऐसा किया जाता है तो वह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने गृह नगर छिंदवाड़ा पहुंचे थे। यहां वह नवदुर्गा मंदिर समिति के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। इस दौरान मंच पर कांग्रेस का झंडा भी लगा रहा। जिसे लेकर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई है और इस पूरे मामले को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए चुनाव आयोग में शिकायत करने का कहा है। 

बीजेपी निर्वाचन समिति के प्रदेश संयोजक शांतिलाल लोढ़ा ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज को बताया कि नवदुर्गा मंदिर समिति द्वारा यह कार्यक्रम एक मंदिर में आयोजित किया गया था। मंदिर स्थल पर सभा करना अपराध है वहां देवी-देवताओं के चित्र लगे थे और मंदिर समिति का बैनर लगा हुआ था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक सक्सेना कर रहे थे। आचार संहिता के दौरान सभाओं में धार्मिक प्रतीकों का उपयोग करना भी अपराध है। और कलेक्टर को इस बात की जानकारी रहती है कि मुख्यमंत्री का दौरा कहां कहां होगा उसके बाद भी वहां की वीडियोग्राफी नहीं करवाना कांग्रेस पार्टी को सहयोग देना है। उन्होंने बताया कि वह चुनाव आयोग में इस संबंध में शिकायत करेंगे। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News