छिंदवाड़ा : पूर्व सीएम के बेटे सांसद नकुलनाथ ने मंच से कहा – मुझे कोरोना से डर नहीं लगता

Amit Sengar
Published on -

छिंदवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में तीसरी लहर शुरू हो गई इस बीच छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने कांग्रेस की सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि उन्हें कोरोना से डर नहीं लगता, आगे उन्होंने कहा- मैं बहुत पहले पांढुर्णा आने वाला था पहले कमलनाथ जी की सरकार गिर गई। फिर कोरोना की पहली और दूसरी लहर की वजह से नहीं आ पाया। फिर कार्यक्रम ज्यादा दिन टालना नहीं चाहता था, इसलिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे (छिंदवाड़ा) को कहा कि मेरा कार्यक्रम बनाइए। जवाब मिला कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। जिले में धारा 144 लागू है। मैंने कहा- मुझे कोरोना से डर नहीं। धारा 144 का भी कोई डर नहीं।

यह भी पढ़े…Weather update: इन प्रदेशों में अगले चार दिनों में भारी बारिश की चेतावनी

हम आपको बता दें कि पूर्व सीएम के बेटे सांसद नकुलनाथ बिना मास्क ही मंच पर नजर आए। उनके पीछे कुछ कांग्रेस नेता भी बिना मास्क के थे। सांसद का जहां कार्यक्रम रखा गया, उसी पांढुर्णा में कोरोना के 30 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। पांढुर्ना महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है। ऐसे में यहां मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News