छिंदवाड़ा- ट्रेड यूनियनों ने मनाया काला दिवस, कृषि कानून रद्द करने की मांग

छिंदवाड़ा, विनय जोशी। देश में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा 26 मई को पूरे देश में तीन काले कृषि कानूनों को तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर “काला दिवस” मनाया। इसी के साथ वेज कोड बिल, श्रम कानूनों में बदलाव वापस लेने, कोरोना काल में रोजगार छीनने, बेतहाशा मंहगाई बढ़ने, गरीबों को मुफ्त राशन देने सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर केन्द्र तथा राज्य सरकार को मजदूर-किसान विरोधी तमाम नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की गई।

किसान आंदोलन के समर्थन में सड़क पर उतरे कांग्रेस नेता, दिखाए काले झंडे


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।