छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में खाद्य एवं आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं छिंदवाड़ा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।बताया जा रहा है कि वे शनिवार को सुबह शहर में आयोजित सूर्य नमस्कार में शामिल होने पहुंचे थे , जहां उन्हें चक्कर आ गया और वे जमीन पर गिर गए। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, आज नेशनल यूथ डे के मौके पर मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज सामूहिक सूर्य नमस्कार के साथ योगाभ्यास किया गया। इस दौरान पूरे प्रदेश में भर के स्कूलों कॉलेजों में सूर्य नमस्कार किया गया। वहीं छिंदवाड़ा जिले में सूर्य नमस्कार करने पहुंचे कांग्रेस नेता प्रदीप सक्सेना को वहां अचानक हार्ट अटैक आ गया और वे नीचे चक्कर खाकर गिर पड़े।साथी जबतक उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे उनकी मौत हो गई। प्रदीप सक्सेना कमलनाथ सरकार में मंत्री दीपक सक्सेना के चचेरे भाई हैं।उनके निधन पर छिंदवाड़ा कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी उनके परिजनों से बात कर सांत्वना व्यक्त की है। प्रदीप सक्सेना छिंदवाड़ा के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे। सक्सेना मध्यप्रदेश खाद्य एवं आपूर्ति निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।