छिन्दवाड़ा, विनय जोशी। पिछले 27 से 29 अगस्त तक छिन्दवाड़ा जिले में हुई भीषण बारिश एवं इससे प्रभावित हुए कृषि क्षेत्र सहित जनधन की हानि को लेकर जिला कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। साथ ही जिले में हुए हानि का संपूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी के नेतृत्व में संपूर्ण जिले से आए कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसानों ने जिलाध्यक्ष कार्यालय के समक्ष अपनी क्षतिग्रस्त फसलों के साथ अपना घोर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में जिले के पीडित किसानों एवं आमजन ने भी अपना सहयोग दिया। पीडित किसान एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने संपूर्ण जिले मे हुयी क्षति को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत करने के लिये जिलाध्यक्ष को उपस्थित होने की मांग को लेकर कांग्रेसजन डटे रहे। लगातार तीन घंटो तक जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपने की मांग किये जाने के उपरांत भी कलेक्टर ने कांग्रेसजन के विनम्र अपील को नकारा। तीन घंटो के उपरांत जिला कलेक्टर ने स्वयं उपस्थित होकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष से ज्ञापन प्राप्त कर समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। 5 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित हुए संपूर्ण जिले मे हुयी इस आर्थिक क्षति से प्रभावित किसानो एवं व्यापारियो सहित मजदूर वर्ग ने जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित इस आंदोलन मे अपनी सहभागिता दी तथा मध्यप्रदेश शासन की तुगलकी नीतियो का विरोध करते हुये तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।
जिला प्रशासन द्वारा जनहित और कृषक हित में उठायी गयी मांगो को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कांग्रेस के आंदोलन को नजरअंदाज करने पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा आंदोलन स्थल पर उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी को सांकेतिक तौर पर चूडि़या दिखा कर यह संदेश दिया गया कि प्रदेश शासन यदि जिले के किसानो को तत्काल मुआवजा उपलब्ध नही करा सकता है तो यह चूडि़या पहन ले। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार संपूर्ण नियमो का परिपालन करते हुये मास्क लगाये हुये कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जब जिलाध्यक्ष कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन किया तब पुलिस प्रशासन द्वारा राज्य के निर्देशासनुसार अपनी दमनकारी नीतियो का उपयोग करते हुये जिला पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ से अभद्रता करते हुये उनके साथ धक्कामुक्की की।
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं सांसद नकुल नाथ के निर्देश पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी के नेतृत्व में उपस्थित हुए। जिले के समस्त विधानसभाओं के विधायक सोहनबाल्मिक, सुनीलउइके, सुजीत चौधरी, विजय चौरे, नीलेश उइके सहित पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, विशवनाथ ओकटे, गोविंदराय, किरण चैधरी सुरेश कपाले, आशीष साहू सहित कांग्रेस संगठन के समस्त विभाग एवं प्रकोष्ठो के पदाधिकारी एवं सदस्यो ने जिलाध्यक्ष कार्यालय के समक्ष उपस्थित होकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।