छिंदवाड़ा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Updated on -
भूंकप

छिंदवाड़ा

बुधवार को जहां प्रदेशभर की जनता मतदान में व्यस्त थी वही छिंदवाड़ा के सौंसर इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि सौंसर के लोधीखेड़ा में दो बार झटके महसूस किए गए। पहला झटका शाम 5:45 बजे और दूसरा झटका 7 महसूस किया गया।भूकंप की जानकारी लगते ही इलाके में दहशत का माहौल है और लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों में आ गए थे। सौंसर एसडीएम ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मिली जानकारी के अनुसार,  सौंसर के लोधीखेड़ा, रेमंड चौक, खैरीतायगांव, पारडसिंगा गांवों में 1.8 रिक्टर की गति से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिन्हें काफी हल्के झटकों में आंका जाता है। भूकंप की गति अगर 3 रिक्टर पैमाने से कम हो तो वो खतरे से बाहर माना जाता है। इस तरह का भूकंप कुछ देर के लिए लोगों को अहसास तो करा देता है, लेकिन, किसी भी प्रकार की बड़ी दुर्घटना की आशंका इसमें नहीं रहती है। कुछ लोग इसे भूकम्प के पहले की चेतावनी भी बता रहे हैं। इस घटना के बाद इन ग्रामीण अंचल में भूकंप की आशंका से निवासी डरे भी दिख रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News