सट्टा माफिया के अतिक्रमण पर प्रशासन का बुल्डोजर, अवैध मकान ध्वस्त

छिंदवाड़ा, विनय जोशी। प्रशासन द्वारा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को सट्टा किंग के अवैध निर्माण को प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। लगभग 2400 स्क्वेयर फीट पर सट्टा माफिया (speculative mafia) राजा उर्फ शोहेब द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर आलीशान मकान का निर्माण किया गया था। गुरुवार को एसडीएम परासिया के निर्देशन में तहसीलदार कमलेश अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल शुक्ल थाना प्रभारी सुमेर सिंह एवं नगर पालिका के अमले ने अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया। बताया जा रहा है कि सट्टा माफिया राजा के खिलाफ पुलिस में दर्जनों प्रकरण दर्ज है तथा उसके खिलाफ जिला बदल की कार्रवाई कलेक्टर कार्यालय में लंबित है। जिला प्रशासन से मिले निर्देशों के तहत शासकीय भूमि में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाकर माफिया के खिलाफ आगे भी कार्रवाई किए जाने के संकेत मिल रहे है।

परासिया सहित अन्य नगरों में करता था सट्टे का कारोबार


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।