छिंदवाड़ा, विनय जोशी। कोरोना संकट को देखते हुए इस बार भी होशंगाबाद- छिंदवाड़ा अंतर्गत आने वाला नागद्वारी मेला स्थगित कर दिया गया है। इस बार भी भक्त नागद्वारी मेले में नही जा सकेंगे। सावन मास में लगने वाले इस मेले में जिले के अलावा महाराष्ट्र से बहुत से भक्त व श्रद्धालु आकर पूजा-अर्चना करते हैं। वहीं अब सावन मास से शुरू होकर नाग पंचमी तक लगने वाले मेले को कोविड संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है। आज होशंगाबाद कलेक्टर और छिंदवाड़ा कलेक्टर ने मेला स्थगित का आदेश देते हुए इसकी जानकारी दी, साथ ही भक्तों को घर में ही रहकर नाग देवता की पूजा-अर्चना करने की बात कही।
ये भी पढ़ें- Gwalior News: ज्योतिरादित्य सिंधिया के जय विलास पैलेस में होगा कार्निवाल, तैयारी शुरू
आपको बता दें, सतपुड़ा की सुगम वादियों और होशंगाबाद एवं छिंदवाड़ा जिले के मध्य लगने वाले नागद्वारी मेले में दूर-दूर से भक्तों का तांता लगा रहता है। यहाँ आने वाले भक्तों को नाग देवता के दर्शन के साथ प्राकृतिक सौंदर्य का सुख मिलता है। 15 दिनों तक लगने वाले इस मेले में होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा के साथ महाराष्ट्र के लोग आकर नाग देवता के दर्शन कर इस जगह की प्राकृतिक सौन्दर्य को देखने आते हैं। लोगों की मान्यता है कि यहाँ जाकर नाग देवता की आंखों में काजल लगाने से हर मनोकामना पूरी होती है।