Indore : इंदौर में चोरों की गैंग (Thieves Gang) लगातार सक्रिय होती जा रही है। क्योंकि चोरी के मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। अभी हाल ही में चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है इंदौर के कनाड़िया में एक फंक्शन में बिना बुलाए 2 युक्तियां मेहमान बन कर आ गई और चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। दरअसल यह दोनों युक्तियां बलेनो कार से शादी में पहुंची। वहीं गिफ्ट और कैश लेकर फरार हो गई।
परिवार वालों का कहना है कि गिफ्ट और कैश की कीमत लाखों रुपए है। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच करना शुरू की। तो जांच के डोरनन पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज तलाशना शुरू किए। जिसमें एक फुटेज पुलिस को मिला है। इस फुटेज में 2 युक्तियां दिखाई दी है। पुलिस का कहना है कि यह दोनों युवतियां कार से फंक्शन में आई थी। इन दो के साथ कई और लोग भी शामिल थे। हालांकि उन लोगों की तलाश अभी की जा रही है इस मामले को लेकर जल्द ही कई खुलासे किए जा सकेंगे।
दो युवतियां सीसीटीवी में देखी गई –
जानकारी के मुताबिक, मंजीत सिंह सलूजा के परिवार में बेटी की शादी थी। ये शादी इंदौर के जलसा गार्डन, झलारिया में रखी गई थी। इस शादी में कई मेहमानों को बुलाया गया था। दुल्हन की मां ने एक बैग में कीमती गिफ्ट और पैसे रखे थे। उसके बाद वह बैग के पास ही कुर्सी लगा कर बेथ गई। लेकिन बाद में जब बैग देखा तो महिला को बैग ही नहीं मिला। ऐसे में उसने रिश्तेदारों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँच कर तलाश शुरू की लेकिन उन्हें भी कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी तलाशना शुरू किया। ऐसे में दो युवती सीसीटीवी में देखी गई। दोनों युवती के चेहरे भी सामने आ गए है। अब बीएस पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। बड़ी बात ये है कि इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में इंदौर में चोरों की गैंग सक्रीय हो गई है। शादियों में बच्चों से चोरियां करवाई जा रही है। अभी कुछ ही पहले ही एक गैंग को पुलिस ने पकड़ा था। इस गैंग में भी युवतियों की अहम भूमिका थी।