CM Shivraj का कला को सम्मान, बढ़ाया मानदेय बढ़ाया मान

Published on -
CM Shivraj

CM Shivraj : कहते हैं कला को सम्मान मिलना चाहिए। एक कलाकार दिन रात मेहनत कर निर्जीव वस्तुओं में आत्म डालता है और सुख की अनुभूति करता है। लेकिन ना तो केवल सम्मान से किसी का घर चल सकता है और ना ही केवल सुख की अनुभूति से।

इस बात को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ना केवल इन कलाकारों की कला को सराहा बल्कि सम्मान के रूप में उन्हें मानदेय और दैनिक भत्ते में इजाफा कर तोहफा भी दिया।

आपको बता दें, शिवराज सिंह चौहान ने खजुराहो में सांस्कृतिक गांव ‘आदिवर्त ’ का लोकार्पण किया। सीएम ने यहां के लोगों का कला, नृत्य और संस्कृति को जीवित रखने के लिए अभिनंदन भी किया। इसके साथ ही चौहान ने कलाकारों के लिए कई आर्थिक घोषणाएं भी की।

चौहान ने उन सभी कलाकारों की प्रतिमाह वित्तीय सहायता को ₹800 से बढ़ाकर ₹5000 किया जो आर्थिक रूप से कमजोर है लेकिन फिर भी उन्होंने प्रदेश का मान बढ़ाया है। ऐसे जो भी कलाकार हैं जिन्होंने साहित्य और कला के क्षेत्र में प्रदेश का मान बढ़ाया है और जो अब हमारे बीच नहीं रहे हैं उनके परिवारों को 3.5 हजार रुपए प्रतिमाह की सहायता दी जाएगी।

जिन कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न स्थानों पर बुलाया जाता है और ₹800 के हिसाब से मानदेय दिया जाता है उनका मानदेय 1500 रुपए करने की सीएम ने घोषणा की , साथ ही उनके दैनिक भत्ते को भी 250 रुपए से बढ़ाकर ₹500 किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक गांव ‘आदिवर्त: जनजातीय एवं लोक कला राज्य संग्राहालय’ का लोकार्पण भी किया।

प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर CM Shivraj ने बजाया ढोल –

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष गिरीश शर्मा के साथ मिलकर ढोल बजा कर आदिवासी समुदाय के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News