Corona Cases In MP : मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना की लहर तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। जिस बीमारी ने लोगों को सहमा कर और डरा कर रख दिया था एक बार फिर वहीं बीमारी नए वैरिएंट के साथ वापस से देशभर में दस्तक दे रही है। देश के अन्य राज्यों के साथ मध्यप्रदेश में भी इसके मरीज सामने आने लगे हैं। कुछ दिनों पहले इंदौर में कोरोना के 2 मामले सामने आए थे वहीं अब भोपाल में भी इसके केस सामने आ गए हैं।
बाहर से घूम कर आई युवती कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक, भोपाल में शुक्रवार के दिन एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। कहा जा रहा है कि दूसरे शहर से युवती मध्यप्रदेश में आई है। फिलहाल युवती को आइसोलेशन में रखा गया है। जल्द ही उसके रिकवर होने की बात कही जा रही है। शुक्रवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी की थी जिसमें युवती के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई।
गुरुवार के दिन युवती ने कोरोना टेस्ट करवाया था। इससे पहले इंदौर में 2 लोग मालदीव्स घूमने गए थे उन्होंने भी कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। गौरतलब है कि अब तक एमपी में कोरोना के 3 मरीज सामने आ चुके हैं। हालांकि तीनों मरीज स्वस्थ बताए जा रहे हैं। तीनों को ही होम आइसोलेशन में रखा गया था। इतना ही नहीं उन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगरानी भी रखी जा रही है।