Dabra News: बेमौसम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत

मौसम का अचानक बदलना किसानों के ऊपर नुकसान की मार पड़ने जैसा है, क्योंकि इस बदलते मौसम के कारण डबरा, भितरवार अनुभाग सहित कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई।

Dabra

Dabra News: मध्य प्रदेश के डबरा शहर में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण एक किसान की मौत हो गई है। दरअसल, अप्रैल महीने में तेज गर्मी के बीच फसलों के कटने का समय चल रहा है। किसान की फसल खेत खलियानों में कटी रखी हुई है, जिसके ऊपर किसान की आस टिकी हुई है। ऐसे में मौसम का अचानक बदलना किसानों के ऊपर नुकसान की मार पड़ने जैसा है, क्योंकि इस बदलते मौसम के कारण डबरा, भितरवार अनुभाग सहित कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई जिसमें किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है।

डबरा शहर के बेलगडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जखवार में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति विजेंद्र बघेल पुत्र विष्णु बघेल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बृजेंद्र बघेल खेत में काम करने के लिए गया हुआ था, तभी अचानक से मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद बृजेंद्र बघेल के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई और मौके पर ही मौत हो गई। खबर यह भी आ रही है कि डबरा भितरवार के कई गांवों सहित अन्य जिलों में भी मौसम का बदलाव देखने को मिला है।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।