Dabra News: मध्य प्रदेश के डबरा शहर में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण एक किसान की मौत हो गई है। दरअसल, अप्रैल महीने में तेज गर्मी के बीच फसलों के कटने का समय चल रहा है। किसान की फसल खेत खलियानों में कटी रखी हुई है, जिसके ऊपर किसान की आस टिकी हुई है। ऐसे में मौसम का अचानक बदलना किसानों के ऊपर नुकसान की मार पड़ने जैसा है, क्योंकि इस बदलते मौसम के कारण डबरा, भितरवार अनुभाग सहित कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई जिसमें किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है।
डबरा शहर के बेलगडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जखवार में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति विजेंद्र बघेल पुत्र विष्णु बघेल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बृजेंद्र बघेल खेत में काम करने के लिए गया हुआ था, तभी अचानक से मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद बृजेंद्र बघेल के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई और मौके पर ही मौत हो गई। खबर यह भी आ रही है कि डबरा भितरवार के कई गांवों सहित अन्य जिलों में भी मौसम का बदलाव देखने को मिला है।

डबरा से अरूण रजक की रिपोर्ट