डबरा : 15 लाख रुपए की कच्ची शराब व सामग्री सहित एक आरोपी गिरफ्तार

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आते ही अवैध कच्ची शराब का काला कारोबार पनपने लगा है। क्योंकि पंचायत चुनाव में खड़े हो रहे उम्मीदवार अपने वोटरों को रिझाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं। हालांकि यह सारी चीजें चोरी छुपे प्रत्याशी करते हैं। इस बीच भितरवार पुलिस और आबकारी विभाग ने कई इलाकों में छापेमारी कर अवैध और कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 15 लाख रुपय की कच्ची शराब और सामग्री जप्त की है।

यह भी पढ़े…फोन स्पूफिंग से सुकश ने जैकलीन को किया था अमित शाह के ऑफिस से फोन! जानिए क्या होती है फोन स्पूफिंग


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”