Dabra News: डबरा सिविल जज कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन के लिए कोर्ट बंद

dabra

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले (Gwalior District) में कोरोना  (Coronavirus) का कहर तेजी से बरप रहा है। पिछले 24 घंटे में 146 नए कोरोना पॉजिटव (Corona Positive) मिले हैं। इनमें डबरा सिविल न्यायालय (Dabra Civil Court)  की एक न्यायाधीश की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद सिविल कोर्ट 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

Datia News: दतिया एसपी ने किए पुलिसकर्मियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर जिले की डबरा (Dabra) सिविल न्यायालय में माननीय न्यायाधीश की रिपोर्ट रविवार को कोरोना पॉज़िटिव आई है, जिसके बाद न्यायालय का कार्य भी दो दिन के लिये स्थगित कर दिया है इस दौरान ना तो कोई पेशी होगी और ना ही सुनवाई। वही संपर्क में आए न्यायाधीशों में   हड़कम्प मच गया है, हालांकि पीठासीन अधिकारी और न्यायाधीशों के टेस्ट करवाए गए है, जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)