डबरा : खाद को लेकर लगी लाईन, किसानों में जमकर चले लात घूँसे

Amit Sengar
Published on -

डबरा,सलिल श्रीवास्तव। खाद को लेकर किसानों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है प्रतिदिन कहीं ना कहीं किसानों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है पर आज लाइन में लगे किसान आपस में झगड़ गए और जमकर लात घूंसे चले मामला पुलिस के पहुंचने पर ही शांत हो सका घटना भितरवार के खाद वितरण केंद्र पर घटी।

यह भी पढ़ें…MP News : दिग्विजय के भाई ने की शिवराज सरकार के इस फैसले की तारीफ

MP

हम आपको बता दें कि इस समय किसानों को खाद की काफी आवश्यकता है और खाद उन्हें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रही है सभी खाद की प्राप्ति के लिए परेशान दिख रहे हैं खाद वितरण केंद्रों पर भी सुबह से ही महिलाओं और पुरुषों की कतारें देखने को मिल रही है आज भी भितरवार के खाद वितरण केंद्र पर लगभग 500 से अधिक किसान पहुँचे इनमें महिलाएं भी शामिल थी इसी दौरान कुछ किसान आपस में झगड़ गए और उनके बीच जमकर लात घूंसे चले कुछ किसानों ने समझाने का भी प्रयास किया पर मामला शांत नहीं हो सका तो मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई और भितरवार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया ।

यह भी पढ़ें…कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर, बकाए एरियर्स पर बड़ी अपडेट, 1 करोड़ को मिलेगा लाभ

दरअसल, इस समय खाद की अधिकतम मांग को देखते हुए किसानों को 10 बैग उपलब्ध कराया जा रहा है किसानों का कहना है कि इस समय खाद की काफ़ी आवश्यकता है यदि खाद नहीं मिली तो हमारी फसल पीली पड़ सकती है इसलिए भयंकर सर्दी पड़ने के बाद भी किसान सुबह से ही घर से निकलकर खाद के लिये लाइनों में लग रहे हैं सबसे बड़ी बात एक और जहां पुरुष लाइन में लगे दिख रहे हैं तो महिलाओं की संख्या भी कम होती नहीं दिख रही आज की घटना से इतना तो तय है कि इस समय प्रशासन को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करानी चाहिए वरना इस तरह के घटनाक्रम अन्य जगह भी देखने को मिल सकते हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News