Dabra News : बिलौआ क्षेत्र में डबरा एसडीएम की कार्रवाई, बिना लीज के संचालित क्रैशर सील

डबरा,सलिल श्रीवास्तव। अवैध रूप से संचालित काली गिट्टी के क्रैशर को डबरा एसडीएम ने सील कर दिया यहाँ काफी लम्बे समय से डबरा के बिलौआ क्षेत्र में संचालित हो रहा था। आपको बता दें कि डबरा का बिलौआ क्षेत्र काली गिट्टी के क्रेशरों के लिये प्रसिद्ध है यहाँ एक सैंकड़ा से अधिक क्रेशर संचालित है तो इतने ही अवैध रूप से संचालित हो रहे है।

यह भी पढ़े…इधर दुल्हन करती रही इंतजार, उधर सरकारी इंजीनियर दूल्हा किसी और के साथ फरार


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”