Dabra News : डबरा शहर में चोरी,डकैती और हत्याएं जैसी वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन कोई ना कोई मामला सामने आ रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन भी इन वारदातों को रोकने में नाकाम नजर आ रहा है। हाल ही में विवेकानंद कॉलोनी में शाम 8 बजे के लगभग गोलियां चलने का मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे स्थानीय लोगों और परिजनों के द्वारा डबरा सिविल हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। मगर घायल की गंभीरता को देखते हुए इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
गंभीर रूप से घायल को ग्वालियर किया रेफर
डबरा सिविल हॉस्पिटल में ड्यूटी पर पदस्थ डॉक्टर ने बताया कि अभी एक पीड़ित मदन पाराशर पिता नाथूराम पाराशर उम्र 34 वर्ष निवासी विवेकानंद कॉलोनी को गंभीर चोट आई जिसे एमएलसी करके तुरंत ग्वालियर जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
डबरा सिटी थाना उप निरीक्षक संजू यादव ने फोन कॉल पर बताया कि पुलिस फिलहाल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है अभी तक मामले की पूरी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे और अन्य तथ्यों को लेकर जांच में जुटी है जैसे ही पुलिस को जानकारी मिलती है वैसे ही अपराधियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट