Dabra News : आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत एक अन्य गंभीर रूप से घायल

Amit Sengar
Published on -

स्पेशल रिपोर्ट, सलिल श्रीवास्तव। ग्वालियर जिले के डबरा (Dabra) तहसील में बीती कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश ने जहां किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है, वही तेज गरज के साथ हो रही बारिश के साथ गिर रही आकाशीय बिजली भी चरवाहों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। सोमवार को दोपहर में खिली धूप के दौरान दो ग्रामीण खेतों में मवेशी चराने गए थे, इस दौरान अचानक बादल छा गए और तेज बारिश होने लगी इसी दौरान तेज गर्जना के साथ गिजौर्रा थाना क्षेत्र के अर्न्तगत लखनौती गांव में आकाशीय बिजली खेतों में गिरी, जिसकी चपेट में आने से मवेशी चरा रहे एक किसान की मौत हो गई, वही एक किसान घायल हो गया।

यह भी पढ़े…सदर बाजार में पहले बनाये एवं बाद में तोड़े गए डिवाइडर पर जवाब दे नपा भिण्ड प्रशासन, ये विशुद्ध आर्थिक अपराध : डॉ रमेश दुबे

MP

मानसून की विदाई के बाद हो रही बेमौसम बारिश किसानों एंव ग्रामीणों के लिए आफत की बारिश की साबित हो रही है, इस बेमौसम बारिश से जहां फसल तबाह हो रही है, वही किसानों के लिए यह बारिश परेशानी का सबब बन रही है। बीते तीन चार दिन से हो रही बारिश के बाद सोमवार की दोपहर खिली धूप से किसानों ने राहत महसूस की और किसान अपने काम में जुट गए। धूप खिलने के बाद किसान अपने मवेशी लेकर खेतों की और निकल पडें, तभी दोपहर बाद अचानक बादल घिर आएं और तेज बारिश होने लगी, बारिश होते देख खेतों में मौजूद किसान पेडों के नीचे बारिश से बचने के लिए छिप गए, वही कुछ किसान घर लौटने लगे।

यह भी पढ़े…RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेन्स, ग्राहकों पर पड़ेगा असर, ये है वजह, पढ़ें पूरी खबर

इसी दौरान तेज आवाज के साथ खेतों में आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में खेतों में मवेशी चरा रहे दो किसान आ गए। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान रतीराम बघेल उम्र 45 वर्ष निवासी लखनौती की मौत हो गई। वही कप्तानसिंह जाटव पुत्र तुलाराम जाटव निवासी इकहरा गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में आकाशीय बिजली की चपेट में आए दोनों ग्रामीणों को लेकर उनके परिजन सिविल अस्पताल डबरा पहुचें, जहां डॉक्टर ने रतीराम बघेल को मृत घोषित कर दिया, वही कप्तानसिंह जाटव को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर किया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News