Dabra Accident News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील से हादसे की खबर आ रही है जहाँ एक कार ने एक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसमें 6 लोग घायल हो गए। जिसमें एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर भेज दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह है मामला
बता दें कि मंगलवार शाम पांच बजे के लगभग डबरा में हरिपुर के पास रावत नगर पर एक चार पहिया वाहन GJ 15 PP 8721ने टमटम में पीछे से टक्कर मार दी भिड़त इतनी तेज थी कि टमटम पूरी तरह टूट गई घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।ई-रिक्शा (टमटम) चालक छोटू ने बताया कि टमटम में 6 से अधिक लोग सवार थे। टक्कर से चीख पुकार मच गई। पड़ोस के लोग दौड़े तो सभी घायलों को लेकर डबरा सिविल अस्पताल पहुंचे।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
उमा बाथम ने बताया की टमटम में 5 – 6 सवारी बैठी हुई थी जो हरिपुर से डबरा शादी के सामान खरीदने के लिए बाजार आ रहे थे तभी रावत नगर के पास एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें टमटम में बैठी सवारी आरती बाथम हरिपुर 30 वर्ष, सुखदेवी बाथम 45 वर्ष, उर्मिला 42 वर्ष, उमा 40 वर्ष, कमलेश दुबे 40 वर्ष सहित अन्य सवारी घायल हो गईं जिनमें सभी महिलाएं थी जिनको एंबुलेंस द्वारा तत्काल डबरा सिविल हॉस्पिटल लाया गया इनमें संगम पुत्री सुरेंद्र (20 वर्ष) की हालत गंभीर है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर भेज दिया गया है। फिललाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट