डबरा, सलिल श्रीवास्तव। सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार माफियाओं के विरुद्ध स्पष्ट निर्देश दे रहे हैं जिनके अनुपालन में अधिकारी लगातार कहीं ना कहीं कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को फिर ग्वालियर ज़िले के बिलौआ की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
बता दें कि बिलौआ क़स्बे के गंगापुर मौजे में सर्वे क्रमांक 23 व 24 जिसका कुल रकबा 1.77 हेक्टेयर है, इस पर पिछले कई समय से कुछ लोगों द्वारा कच्चा निर्माण कार्य करा लिया गया था जिसे चिन्हित कर मंगलवार को जेसीबी की सहायता से तोड़कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमण मुक्त भूमि की कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई गई है। यह पूरी कार्यवाही डबरा एसडीएम प्रदीप शर्मा के निर्देशन में बिलौआ तहसीलदार प्रतिज्ञा शर्मा के नेतृत्व में राजस्व अमले ने अंजाम दी। बता दें कि बिलौआ क्षेत्र में काली गिट्टी के काफी संख्या में क्रैशर हैं इस कारण यहाँ भूमि की कीमत काफी अधिक है और लोगों ने जगह-जगह शासकीय भूमि पर कब्जे कर लिए गए हैं, जिन्हें मुक्त कराने में प्रशासन लगा हुआ है। इससे पूर्व भी बिलौआ क्षेत्र में करोड़ों की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा चुका है।