Dabra News: डबरा के पिछोर थाना इलाके के भर्रोली ग्राम में बीते दिनों कुशवाहा समाज के किसान परिवार के साथ तहसीलदार और पुलिस के द्वारा की गई बर्बरता के संबंध में महिलाओं सहित लगभग 300 किसानों ने इकट्ठे होकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम पर डबरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही किसानों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी देते हुए तहसीलदार, पुलिस प्रशासन और कलेक्टर मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके अलावा उन्होंने राजस्व विभाग पर भूमाफियाओं से मिली भगत के गंभीर आरोप भी लगाए।
किसान परिवार को बेरहमी से पीटा
ग्वालियर के पिछोर में बीते दिनों पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारियों की बर्बरता देखने को मिली थी, जिसमें तहसीलदार अनिल नरवरिया आरआई, पटवारी पिछोर और गीजोर्रा पुलिस को साथ लेकर एक किसान के खेत पर कब्जा छुड़ाने पहुंचे थे। जहाँ पर किसान परिवार के युवाओं और बच्चों के साथ-साथ महिलाओं के साथ भी पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसी मामले में कुशवाह समाज और अन्य समाज के लगभग 300 किसानों ने महिलाओं के साथ डबरा एसडीम दिव्यांशु चौधरी के कार्यालय का घेराव कर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम न्याय के लिए ज्ञापन सौंप।
न्याय न मिलने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
इसके अलावा सभी किसानों ने शासन प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पीड़ित किसानों के साथ जल्द ही न्याय नहीं हुआ और संबंधित अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो वह आचार संहिता हटने के बाद हजारों की संख्या में एकत्रित होकर उग्र आंदोलन करेंगे।
बंदोबस्त के दौरान जमीन की धोखाधड़ी की
इस मामले में फरियादी भगवान लाल कुशवाहा ने बताया उनकी जमीन पर तहसीलदार अनिल नरवरिया, आरआई और पटवारी के साथ मिलकर बंदोबस्त के दौरान धोखाधड़ी कर उनकी जमीन अन्य लोगों के खेतों में मिला दी। इसके बाद तहसीलदार अपने पूरे दलबल के साथ उनके खेत पर कब्जा हटाने पहुंचे और उनके परिवार के युवा और बच्चों के साथ-साथ महिलाओं पर भी लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। इसी संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
इस तरह के सैंकड़ो मामले
वहीं, इस मामले में किसान हाकिम सिंह कुशवाहा ने बताया कि प्रशासन से पीड़ित सिर्फ भगवान लाल कुशवाहा ही नहीं बल्कि सैकड़ों किसान हैं। उन्होंने बताया कि उनकी भी जमीन मुख्य मार्ग से सटी हुई है, जिस का प्रकरण भी न्यायालय में चल रहा है, लेकिन पूर्व में रहे तहसीलदार दीपक शुक्ला ने भू माफियाओं से मिलकर मोटी रकम लेकर उनकी जमीन का नामांतरण कुछ अन्य लोगों के नाम कर दिया था। इसी वजह से वह आज भी प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं और उनको कोई न्याय नहीं मिल पा रहा, लेकिन उनकी फरियाद अब तक किसी ने नहीं सुनी। ऐसे एक नहीं, दो नहीं बल्कि सैकड़ों किसान भू माफिया और राजस्व विभाग की साथ गांठ होने के चलते परेशान हो रहे हैं।
डबरा से अरूण रजक की रिपोर्ट