Dabra News : डबरा से लगातार विधायक रहीं पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी की कार्यशैली दूसरे नेताओं से थोड़ी अलग है। सिर पर साड़ी का पल्लू और देहाती भाषा बोलने वाली इमरती देवी की नजर डबरा में बेहतर से बेहतर सुविधाएं उलब्ध कराने की तरफ रहती हैं। इसके लिए वे सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों पर निगाह भी रखती हैं।
बच्चे को गोद में लेकर दुलारती दिखाई दी इमरती देवी
मप्र लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने आज डबरा में सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया, उन्होंने सभी वार्डों की सुविधाओं को देखा, मरीजों से बात की। इस दौरान इमरती देवी एक बच्चे को गोद में लेकर दुलारती भी दिखाई दी तो अधिकारियों को अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश देती भी सुनाई दी।
नई बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया, सीएम को दिया धन्यवाद
इमरती देवी ने डबरा अस्पताल की नई बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया ठेकेदार से पूछा कि कब तक निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा? जवाब में ठेकेदार ने कहा कि मार्च 2023 इसकी लास्ट डेट है और हम इस अवधि में इसे पूरा कर देंगे। एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से बात करते हुए इमरती देवी ने कहा कि मुझे डबरा में शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ वो सुविधाएं उपलब्ध कराना है जिसकी यहाँ जरूरत है। उन्होंने कहा मैंने मुख्यमंत्री जी से अस्पताल में सुविधा बढ़ाने की मांग की थी उन्होंने हाल मंजूर कर दिया, इसके लिए मैं उनका आभार मानती हूँ।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट