डबरा/सलिल श्रीवस्ताव।
गुना मामले को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया पुलिस ने पुतला छीनने का काफ़ी प्रयास किया पर कांग्रेसियों ने पुलिस के सामने ही पुतले में आग लगा दी इस दौरान जमकर नारेबाज़ी भी हुई।
आपको बता दें कि गुना मामले को लेकर राज्य से लेकर केंद्र तक राजनीति गर्माती जा रही है सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं इसी मामले को लेकर आज डबरा शहर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर मुख्य अग्रसेन चौराहे पर पुतला दहन किया, इस अवसर पर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रंगनाथ तिवारी, जिला प्रवक्ता दिव्यांक द्विवेदी, वरिष्ठ नेता घनश्याम भार्गव, नगर अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रावत,वृंदावन कोरी, सूबेदार सिंह, सत्यप्रकाशी परसेडिया, सुरेश राजे, एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।